मेरठ में कोरोना से 10वीं मौत, भाजपा महानगर अध्यक्ष के PSO ने दिल्ली एम्स में दम तोड़ा 

मेरठ : [टाईम फॉर न्यूज़-विकास कुमार ]  भाजपा महानगर अध्यक्ष के पीएसओ की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसी के साथ मेरठ मे अब तक कोरोना से 10 वीं मौत हो चुकी है। पीएसओ के पिता की पहले ही कोरोना से मौत हो चुकी है। मृतक पीएसओ का भाई और परिवार के कई लोग अभी भी पाजिटिव हैं और उनका इलाज मेडिकल में चल रहा है। कोरोना संक्रमण से मेरठ में यह दसवीं मौत है। भाजपा महानगर अध्यक्ष के पीएसओ विभांशु वशिष्ठ (25) की दिल्ली एम्स में सुबह मौत हुई। उसके पिता भी संक्रमण से पहले मर चुके हैं। भाई और अन्य कई लोग पॉजिटिव हैं।



मुजफ्फरनगर: लॉकडाउन में फर्जी पत्रकार बन घूम रहा था सड़कों पर, पुलिस का एक्शन… जेल भेजने की तैयारी 


वहीं भाजपा के मेरठ महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल और उनके परिवार के अन्य लोगों की कोरोना की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि अभी भी सभी लोग एहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन रहेंगे। बता दे कि गत मंगलवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष के निजी सचिव और कार्यकारिणी सदस्य के पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद बीती बुधवार को निजी सचिव और उनके भाई भी संक्रमित पाए गए। भाजपा से जुड़े एक ही शख्स के यहां तीन पॉजिटिव केस आने से पार्टी में खलबली मच गई थी।


ये भी पढ़े- मेरठ में लॉकडाउन के चलते आज से कर्फ्यू जैसी सख्ती


भाजपा नेता के पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के 24 घंटे पहले तक उनका पुत्र, महानगर अध्यक्ष के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में रहा था। इसमें भाजपा की ओर से चलाई जा रहीं रसोई भी शामिल हुए थे। सांसद, विधायक, एमएलसी और पार्टी पदाधिकारी लगातार उसके संपर्क में रहे थे। भाजपा एमएलसी के आवास पर एक कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष और उनके करीबी शामिल रहे थे। पीएसओ की मौत के बाद घर में मातम छा गया है।


ये भी पढ़े- गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने एंबुलेंस में मारी टक्कर



 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ




कुछ बड़ी खबरें


ये भी पढ़े- गोविंदपुरम जे ब्लॉक की मार्केट में बने ATM में घुसा सांप


Viral News: क्या राशन कार्ड होल्डर्स को 50 हजार रुपए देगी मोदी सरकार?