मोबाईल ऐप के माध्यम से भी हो सकती है घर वापसी : रवि भाटी

साहिबाबाद : [ टाईम फॉर न्यूज़-दीपांशु सखूजा ]  रवि भाटी प्रदेश मंत्री प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार ने बताया की प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी प्रचार अभियान के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक 292 आदरणीय शैलेश कुमार सिंह शैलू भैया द्वारा लॉकडाउन के कारण फसे हुए उत्तर प्रदेश के निवासीगणो को घरवापसी के लिए एक पहल ऐप्प के माध्यम से की है कृप्या ध्यान दे जो भी व्यक्ति उत्तर प्रदेश के रहने वाले है और लॉकडाउन के कारण किसी अन्य राज्य मे फसे हुए है उनके घर वापसी के लिए मा. प्रधानमंत्री मोदी और मा मुख्यमन्त्री योगी सबको सुरक्षित उत्तर प्रदेश वापस लाने के लिए प्रयास कर रहे है। आपका विवरण कहा रहते है कहाँ जाना है उत्तर प्रदेश सरकार के पास जितना जल्दी उपलब्ध होगा उतना जल्दी आपके उत्तर प्रदेश आने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा व्यवस्था की जाएगी। फॉर्म के लिए यह पर क्लिक करें



EXCLUSIVE NEWS : दिल्ली सरकार द्वारा राशन वितरण में हो रही बड़ी धांधली : मनोज तिवारी


प्रदेश मंत्री प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रदेश मंत्री रवि भाटी ने बताया एक फॉर्म है इसे लिंक द्वारा खोले जिसमे नीचे दिए गए लिंक को टच करे। एक फॉर्म खुलेगा उसमे जो पूछा गया है अपनी मोबाइल से भर कर सबसे अंत मे दी गयी लाल रंग की बटन जिस पर सबमिट लिखा है उसको दबा दे। आपका पूरा विवरण हमारे प्रदेश अध्यक्ष शैलू भईया विधायक के पास पहुच जाएगा और हम सरकार तक पहुचाकर आपके घर आने में मदद कर सकते है  शैलेश कुमार सिंह शैलू विधायक 292/ प्रदेश अध्यक्ष ने बताया उत्तर प्रदेश के जितने लोग जिन जिन प्रदेशो में फसे है सबका एक ही फार्म है। फार्म सावधानी पूर्वक एक बार ही भरे। केवल एक व्यक्ति एक बार भरे बार-बार ना भरे हमारा प्रयास सबको नागरिकों को उनके गांव घर,उनके परिवार के बीच पहुचा ना है आप सुरक्षित हो हम सुरक्षित है हम सुरक्षित है समाज सुरक्षित है समाज सुरक्षित है देश सुरक्षित है और सभी देशवासियो से अपील की अपने अपने घरों मे ही रहे और सरकार के निर्देशों का पालन करें I 


ये भी पढ़े- पुलिस बीट आफिसर शम्भू तिवारी ने जीता क्षेत्रीय लोगो का दिल



 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ



बड़ी खबरें  :-


बड़ी खबर- करोल बाग से विधायक विशेष रवि कोरोना पॉजिटिव


जीबी पन्त अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ का अस्पताल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन