मुजफ्फरनगर: लॉकडाउन में फर्जी पत्रकार बन घूम रहा था सड़कों पर, पुलिस का एक्शन… जेल भेजने की तैयारी

मुजफ्फरनगर : [टाईम फॉर न्यूज़-विकास कुमार ] देशव्यापी लॉकडाउन में लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। प्रशासन की सख्ती के बावजूद लोग पास लेकर या फर्जी मीडियाकर्मी बनकर सड़कों पर बेवजह घूम रहे हैं। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक फर्जी पत्रकार को पकड़ लिया। उसके पास से एक्सपायर व फर्जी प्रेस कार्ड बरामद मिला। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया। उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।



ये भी पढ़े- मेरठ के ATM से 35 दिनों में निकले गए, 2 अरब 64 करोड़ से ज्यादा रूपए


बता दें कि थाना कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ने बेवजह घूमते हुए एक शख्स को रोककर पूछताछ की। शख्स अपने आप को मीडियाकर्मी बताने लगा। पुलिस ने उससे प्रेस का आईडी कार्ड मांगा तो शख्स ने करीब पांच महीने पहले समय सीमा खत्म हुआ कार्ड थमा दिया। उससे मीडिया हाउस के संपादक से बात कराने को कहा गया। इस पर फर्जी पत्रकार को सांप सूंघ गया और वह किसी से भी बात नहीं करा पाया। साथ ही वह यह भी सिद्ध नहीं कर पाया कि वह पत्रकार है। शख्स का नाम फैजान अहमद पुत्र मोहम्मद यामीन है। वह कोतवाली के क्षेत्र के 1178 दक्षिणी खालापार का रहने वाला है।


Viral News: क्या राशन कार्ड होल्डर्स को 50 हजार रुपए देगी मोदी सरकार?


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ




कुछ बड़ी खबरें


ये भी पढ़े- मुजफ्फरनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी: गौतस्करों से मुठभेड़ कर, 3 शातिर गौतस्कर को धर दबोचा


ये भी पढ़े- मुजफ्फरनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी: इलाके में चल रही अवैध शराब की भट्टी का भँडाभोड़, 2 गिरफ्तार