मुज़फ्फरनगर यूपी:-कोरोना से मरे ना मरे, भूखे जरूर मर जायेंगे

मुज़फ्फरनगर : [टाईम फॉर न्यूज़-विकास कुमार ] चरथावल कस्बे के गांधी इंटर कॉलेज में बनाए गए क्वारांटाइन सेंटर में गुजरात से आए क्षेत्र के मजदूरों ने  सैन्टर में सही व्यवस्था न होने व खाना नहीं मिलने का आरोप लगाते  हुए हंगामा किया और बताया वे सभी लोग गुजरात से अपने खर्चे पर आये है जबकि सरकार का कहना है सभी  प्रवासी मज़दूरों को अपने घर लाने का खर्च सरकार देगी उन्होंने प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा।


Viral News: क्या राशन कार्ड होल्डर्स को 50 हजार रुपए देगी मोदी सरकार?



ये भी पढ़े- गाजियाबाद के घंटा घर, नवयुग मार्किट साहिबाबाद की सभी शराब की दुकानों पर अबकारी अधिकारी हेमलता रंगनानी द्वारा निरक्षण


दरअसल गुजरात के सोमनाथ जिले से अपने जिले में लौटे मजदूरों को मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल कस्बे में स्थित गांधी इंटर कॉलिज में बनाए गए क्वारांटाइन सेंटर में क्वारांटाइन किया गया है। गुरुवार को मजदूरों ने सही व्यवस्था न मिलने व भूखे होने का आरोप लगाया। सूचना पर भाकियू के वरिष्ठ नेता विकास शर्मा,अभिषेक बंसल,दीपक त्यागी आदि ने गांधी इंटर कॉलिज पहुंचकर बाहर से आए मजदूरों से मुलाकात की जिस पर मजदूरों ने बताया कि उन्हें कल सुबह से खाना नही दिया गया और वे सभी लोग अपने खर्चे पर गुजरात से यहां आये है जबकि सरकार का कहना है की प्रवासी मज़दूरों को अपने घर लाने का खर्च सरकार देगी उन्होंने प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा इस पर भाकियू नेताओ ने अपने स्तर से खाने की व्यवस्था करा कर उन लोगों को खाना खिलाया और फोन द्वारा एसडीएम को अवगत कराया मौके पर पहुंचे लेखपाल केशव शर्मा व  कानूगो विक्रम ने पहुंचकर बताया कि खाना 11 बजे मिलेगा मौके पर विकास शर्मा अभिषेक बंसल सोनू त्यागी दीपक कर्म सिंह प्रधान सिकंदरपुर केशव कलवा पूर्व प्रधान सुमंत आदि मौजूद रहे।


मुजफ्फरनगर: लॉकडाउन में फर्जी पत्रकार बन घूम रहा था सड़कों पर, पुलिस का एक्शन… जेल भेजने की तैयारी 



 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ




कुछ बड़ी खबरें


ये भी पढ़े- गोविंदपुरम जे ब्लॉक की मार्केट में बने ATM में घुसा सांप


ये भी पढ़े- मेरठ में कोरोना से 10वीं मौत, भाजपा महानगर अध्यक्ष के PSO ने दिल्ली एम्स में दम तोड़ा