PM केयर्स फंड में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दी एक लाख की मदद

गाजियाबाद/लोनी : [टाईम फॉर न्यूज़-नीरज चौधरी] वैश्विक महामारी कॉरोना से लड़ने  के लिए बनाएं गए पीएम केयर्स में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने  एक लाख रुपये की मदद की। विधायक ने बताया कि आपदा के इस समय में सभी वर्ग एवं धर्म से सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए और पीएम केयर्स में मदद करनी चाहिए तभी हम मजबूती से इस कॉरोना रूपी राक्षस का अंत कर पाएंगे और जरूरत मंद लोगों की समय पर सहायता भी। 



ये भी पढ़े- खोड़ा नगर पालिका सभासद पंकज त्रिपाठी व युवा समाजसेवी राहुल गुप्ता ने क्षेत्र को कराया सैनिटाइज


विधायक ने कहा कि यह देश दानवीरों का है समय-समय पर दानवीर कर्ण, ऋषि दधीचि, भामाशाह ने जन्म लिया है जिन्होंने  जरूरत पड़ने पर अपना सर्वस्व दान करने से भी पीछे नहीं हटें। ऐसे ही हमारे मामा के बेटे और छोटे भाई अर्जुन भाटी जो विश्व जूनियर गोल्फ चैंपियन है जिन्होंने अपनी सभी जीती हुई ट्रॉफी को बेचकर उससे प्राप्त हुई राशि को  पीएम केयर्स में दान कर दिया जिसकी प्रशंसा देश के प्रधानमंत्री और पूरे देश ने की। इस वक्त अर्जुन अन्य लोगों को दान के लिए प्रेरित करने की मुहिम चला रहे है जो अनुकरणीय एवं पुनीत है। एक छोटे से बच्चे के मन में देश के प्रति इतना लगाव और अपने प्रधानमंत्री में निष्ठा के साथ पूर्ण विश्वास विलक्षण ही सिर्फ इस देश में ही देखने को मिल सकता है।


ये भी पढ़े- दिल्ली में शराब दुकानों पर लागू हुआ ई-टोकन




बड़ी खबरें


ये भी पढ़े- दिल्ली सरकार बिहार प्रवासी मजदूर को आज शाम की ट्रेन से मुजफ्फरपुर करेगी रवाना


ये भी पढ़े- गाजियाबाद बिजली विभाग के मुख्य अभियंता ने की जनता से की राजस्व जमा कराने की अपील


ये भी पढ़े- विजय पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर गाज़ियाबाद ने तिमाही फ़ीस माफ़ करके अभिभावकों को दी बड़ी राहत