पुलिस बीट आफिसर शम्भू तिवारी ने जीता क्षेत्रीय लोगो का दिल

नई  दिल्ली : [टाईम फॉर न्यूज़ - रमेशचन्द्र व्दिवेदी] कांलिन्दी कुंज थाने के मदनपुर खादर विस्तार के पुलिस बीट आफिसर शम्भू तिवारी के नेतृत्व में  पुलिस आफिसर मनोज कुमार तथा कुम्भेर सिंह अपनी सुरक्षा ड्यूटी के दरम्यान उन घरों को देखा जहां लांकडाउन के कारण लोग घरों में बंद थे । उन लोगो के पास अभी तक किसी प्रकार की कोई सरकारी एवं निजी संस्थाओं द्वारा कोई सुबिधा नहीं पहुंच पायी थी । 



ये भी पढ़े- मथुरा में कोरोना वायरस के कारण बिगड़ रहे हालात


जब कि सरकार और सांसद, विधायक, नगर निगम पार्षद तथा संस्थाओं का कहना है कि कोई भूखा नही सोयेगा । ऐसी दशा में ये लोग दाने दाने के मोहताज कैसे रह रहे थे। आज लगभग पुलिस आफिसरों की ओर से पचास लोगो को राशन वितरीत कर सामाजिक मानवता का एक सुन्दर तस्वीर पेश की गयी है । पुलिस की इस सुन्दर पहल की चतुर्दिक तारीफ की जा रही है ।



जीबी पन्त अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ का अस्पताल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ