रोहिणी जेल में हुई कोरोना की दस्तक: जेल कर्मी सहित हुए कई कैदी संक्रमित

#रोहिणी जेल में हुई कोरोना की दस्तक जेल कर्मी सहित हुए कई कैदी संक्रमित 


नई  दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया ] दिल्ली  के रोहिणी जेल के एक कैदी के कोरोना वायरस ‘काेविड-19’ से संक्रमित पाए जाने के बाद उनके साथ रहने वाले 19 में से 15 कैदी और एक जेल कर्मी प्रभावित पाये गये हैं।



तिहाड़ जेल महानिदेशक संदीप गोयल ने शनिवार को यहां बताया कि रोहिणी जेल में एक कैदी कुलदीप के हाल में कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद उनके साथ बैरक में रहने वाले 19 कैदियों की कोरोना जांच की गयी जिसमें से 15 कैदी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। कुलदीप को आंतों से संबंधित बीमारी के कारण 10 मई को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 11 मई को उसका ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन वाले दिन ही उसकी जांच की गयी थी और अगले दिन रिपोर्ट आई है, जिसमें वह संक्रमित पाया गया। कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद उसको लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


ये भी पढ़े- आशिक ने प्यार में महिला के घर के आगे खुद को मार ली गोली


उन्होंने कहा कि 19 कैदियों में से 15 संक्रमित पाये गये जबकि पांच जेल कर्मियों की भी जांच की गयी जिनमें से हेड वार्डर विनय कुमार कोरोना संक्रमित पाये गये। उन्होंने कहा कि किसी को भी कोई लक्षण नहीं दिखायी दिया है।श्री गोयल ने कहा कि कोरोना संक्रमित पाये जाने वालों को क्वारंटीन बैरक में रखा गया है। हेड वार्डर को घर पर ही क्वारंटीन किया गया है। इसके अलावा कुछ और कर्मचारियों को भी घर पर ही क्वारंटीन में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि कैदियों की निरंतर जांच की जा रही है और यह आगे भी जारी रहेगी। जेल को सेनिटाइज किया जा रहा है। इसके अलावा सभी एहतियाती कदम उठाये गये हैं।


ये भी पढ़े-Lockdown ने छीनी नौकरी लेकिन फिर भी नहीं टूटी हिम्मत, फल-सब्जी बेचकर गुज़ारा कर रहा ग्रेजुएट



कुछ बड़ी खबरें


ये भी पढ़े- 24 घंटे में गाजियाबाद में कोरोना के 24 नए मामले, अधिकारियों में मचा हड़कंप


ये भी पढ़े- 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं: CBSE Exams 2020


ये भी पढ़े- क्या आपके बच्चों को बार-बार लग रही है बुरी नजर? तो तुरंत करें यह उपाय, उतर जाएगी नजर