साहिबाबाद गांव में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग

गाजियाबाद : [ टाईम फॉर न्यूज़- प्रभात तिवारी ] साहिबाबाद गांव में शार्ट सर्किट से लगी आग आग से लाखों रुपए का नुकसान गांव वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू साहिबाबाद गांव प्राइमरी स्कूल वाली गली मैं गायक एवं संगीत शिक्षक तथा सर्वानंद शैक्षणिक एवं सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष गुंजन श्रीवास्तव के यहां रात लगभग 11:45 बजे अचानक इनवर्टर में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई आग इतनी भयंकर थी कि उसकी ऊंची ऊंची लगते हैं I



ये भी पढ़े- दिल्ली में शराब दुकानों पर लागू हुआ ई-टोकन


आसमान को छूने लगी आग लगने की खबर जैसे ही आस-पड़ोस के लोगों को हुई उन्होंने तुरंत बराबर के मकान से छत पर जाकर समर्सिबल से पानी चला कर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया और जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती लोगों ने आग पर काबू पा लिया बता दे कि जिस समय आग लगी उस समय गुंजन श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ मकान के छत पर लेटे हुए थे जैसे ही आज की जानकारी हुई वह तुरंत नीचे भागे इसी बीच उनकी पत्नी रोमा का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई जिससे उनको चोट आई मगर गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई बता दें कि गुंजन श्रीवास्तव अपने संस्था के माध्यम से समय-समय पर समाज सेवा जैसे दवाई होम्योपैथिक नए पुराने कपड़े गरीबों में बांटने का काम और लोग डॉन के समय मैं जरूरतमंद लोगों को राशन आज भी वितरित करते रहे हैं


ये भी पढ़े- विजय पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर गाज़ियाबाद ने तिमाही फ़ीस माफ़ करके अभिभावकों को दी बड़ी राहत



ये भी पढ़े- 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं: CBSE Exams 2020


इसी उद्देश्य से उन्होंने कुछ कपड़े जींस के पेंट शर्ट आदि नए कपड़े लाकर रख रखे थे वही जीने के पास सोफा पंखा इनवर्टर बैटरी आदि लाखों रुपए का सामान रखा था जो जल करके खाक हो गया जीने के ऊपर लगी फाइबर की चद्दर में आग पकड़ की वही बराबर के मकान में रखी पानी की टंकी को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया गुंजन श्रीवास्तव भजन गायक एवं संगीत शिक्षक भी है वह बच्चों को संगीत की शिक्षा एवं जागरण बगैरा आदि करने का काम करते हैं समाज सेवा के लिए उन्होंने एक संस्था सर्वानंद शैक्षणिक एवं सामाजिक सेवा संस्थान के नाम से संचालित कर रखी है जिसके माध्यम से और जरूरतमंद लोगों को निशुल्क होम्योपैथिक दवाइयां नए पुराने कपड़े तथा समय-समय पर बच्चों के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं आग के हादसे से उनका पूरा परिवार दहशत में है साथ ही आस-पड़ोस के लोगों की पूरी सहानुभूति गुंजन के साथ है वही गुंजन श्रीवास्तव ने आस-पड़ोस के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने उनके घर में लगी आग को बुझाने का काम किया है इसके लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद आभार व्यक्त किया I


ये भी पढ़े- गाजियाबाद बिजली विभाग के मुख्य अभियंता ने की जनता से की राजस्व जमा कराने की अपील


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ




बड़ी खबरें


ये भी पढ़े- दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में लॉक डाउन में हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई


ये भी पढ़े- दिल्ली सरकार बिहार प्रवासी मजदूर को आज शाम की ट्रेन से मुजफ्फरपुर करेगी रवाना


ये भी पढ़े- राधे माँ ने दिया जन कल्याण के लिए: दिल्ली CM रिलीफ फंड में 5 लाख रुपये का योगदान