नई दिल्ली : [ पुलिस पत्रिका - अनुपम गौतम ] कोरोना वायरस के चलते सपना चौधरी पुलिस प्रशासन को प्रोत्साहन देने पहुची बाहरी दिल्ली के नजाफगढ़ थाने पहुंच कर दिल्ली पुलिस कर्मियों को समर्थन दिया साथ ही थाने की पुलिस के साथ मिलकर खाना बटवाने में हाथ बटवाया |
ये भी पढ़े- श्रम कानूनों में फेरबदल के विरोध उतरी AAP, रखा 1 दिन का उपवास
सपना चौधरी से जब पुलिस पत्रिका संवाददाता अनुपम गौतम ने बात की तो उनका कहना था वो कोरोना वारियर्स ( Corona warriors ) को सलूट करती है जिस तरह से देश की पुलिस, डॉक्टर, सफ़ाई कर्मी अपना योगदान दे रहे है ये बहुत साहारणीए है. साथ ही सपना ने लोगो से अपील भी की लोग ( सोशल डिस्टन्सिंग ) Social Distancing का पालन करे और बेवजह सड़को पर ना निकले.
ये भी पढ़े- कोरोना की अब तक की सबसे बड़ी उछाल, 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा मरीज
साथ ही सपना का कहना है कि दारू के ठेके पर इतनी लंबी लाइन है इतनी किसी मंदिर पर नहीं होगी सपना ने अपनी भाषा में बोला आप लोगो का दिमाग खास चरने चला गया है आप में और जानवर में कोई फर्क नहीं है. लोग पेटी भर भर के ले जारे है अपने साथ सूट केस लेकर आरे है के दारू कोटा भर के ले जाएंगे
ये भी पढ़े- ट्रकों में चोरी छुपे जानवरो की तरह अपने घर जाने को मजबूर: मज़दूर
सपना ने बोला लोगो को पी पी कर मरना है.
सपना ने बताया. लोगो को मेंने सुना दारू के बिना नींद नहीं आरी है... हो क्या रहा है समझ नहीं आरा है.... लोगो से यही अपील करूंगी कि खुद का ध्यान रखे और अपने परिवार का अपने शुभचिंतकओ का भी ध्यान रखे
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ
बड़ी खबरें
ये भी पढ़े- शामली में कोरोना संक्रमित मिलने से जिले में फिर हुई वापसी
ये भी पढ़े- ट्रकों में चोरी छुपे जानवरो की तरह अपने घर जाने को मजबूर: मज़दूर
ये भी पढ़े- 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं: CBSE Exams 2020
ये भी पढ़े- मेरठ में कोरोना से 10वीं मौत, भाजपा महानगर अध्यक्ष के PSO ने दिल्ली एम्स में दम तोड़ा