शराब खरीदने में महिलाएं भी नहीं पीछे, 70% महगी होने के बाबजूद उमड़ा लोगो का जन सैलाब 

नई दिल्ली : [ सहायक/सम्पादक - गौरव तिवारी  ]  दिल्ली में शराब की बिक्री पर दिल्ली सरकार द्वारा नया कोरोना टैक्स लगाया है जिसके चलते शराब की बोतल की MRP पर 70% अतरिक्त देना होगा I सरकार द्वारा ये कदम कोरोना महामारी के चलते राजस्व घाटे को पूरा करने के लिए उठाया गया है वही सरकार का येभी दावा है की शराब महगी हो जाने के चलते लोग इसका कम इस्तमाल करेंगे I 


[फोटो - सुरेंदर कुमार -दयालपुर/करावल नगर ]


मगर आज सुबह जब शराब की दुकाने खुली तो नज़ारा कुछ और ही था दिल्ली में कल की ही तरह कई जगहों से शराब खरीदने के लिए लोगो की लम्बी कतारें देखने को मिली I कुछ जगहों पर महिलायें शराब खरीदती दिखाई दी I साथ ही लोगो भी सोशल डिस्टैन्सिंग की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए I


दिल्ली में प्रत्येक व्यक्ति को 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल के साथ कोरोना रिलीफ किट मिलेगी- अरविंद केजरीवाल


बड़ा सवाल कोरोना काल में जहाँ दिल्ली में लॉक डाउन के चलते पिछले कुछ दिनों से व्यापर व रोजगार सब ख़तम होने की कगार पर है लोगो के घरो में राशन तक ख़तम हो रहा है I क्या दिल्ली सरकार को पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी करने का फैसला सही साबित होगा I या फिर केवल राजस्व घाटे को पूरा करने का ही उद्देश्य है I


बड़ी ख़बर : मथुरा की एक कॉलोनी को फिल्म JOKER के अक्षय कुमार की तलाश : जो दिला सके इंसाफ



कुछ बड़ी खबरें :-


ये भी पढ़े- बड़ा सवाल : वृंदावन में लॉक डाऊन दौरान भी हो रही है गौवंश की तस्करी


बड़ी ख़बर : दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में पकड़ी गई कालाबाजारी