वैशाली रोडवेज बस स्टैंड मेरठ से 18 बसों में प्रवासी मजदूरों को बैठाकर उनके स्थानों के लिए रवाना किया

वैशाली रोडवेज बस स्टैंड मेरठ से 18 बसों को प्रवासी मजदूरों को बैठाकर उनके स्थानों के लिए रवाना किया गया। 



मेरठ : [टाईम फॉर न्यूज़ - विकास कुमार] आज भैसाली रोडवेज बस स्टैंड से कुल 18 बसों में कुल 578प्रवासीयो को(7 बसे झारखंड बॉर्डर एवं 11 बसे बिहार बॉर्डर ) के लिए  जिसमे झारखंड बॉर्डर वाली 7 बसों में HC 854 देवेंद्र सिंह, HC137 कासिम,का0897 अजय कुमार , का0704 राहुल कुमार की ड्यूटी व कुशीनगर बिहार बॉर्डर की 11 बसों  में का 0609 राहुल , का 01645 अंकुर कुमार, का 0585 रामसेवक,का 0611अरुणकुमार,का01665 विनोद कुमार  की ड्यूटी लगाकर आवश्यक हिदायत देकर रवाना किया गया।



यह भी पढ़ें- DM के आदेश अनुसार मथुरा वृंदावन के लिए स्थापित की गई नई गाइडलाइन