Viral News: क्या राशन कार्ड होल्डर्स को 50 हजार रुपए देगी मोदी सरकार, जानें सच?

नई दिल्ली: कोरोना संकट से पूरा देश बेहाल है. इस बीच अफवाहों का दौर जारी है. इस कड़ी में सोशल मीडिया पर एक और खबर वायरल हो रही है. दरअसल बताया जा रहाहै कि सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षित बेरोजगार योजना नाम की एक एक स्कीम शुरू की है जिसके तहत वह उन सभी लोगों को 50 हजार रुपए देंगे जिनके पास राश कार्ड है 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर में बताया गया है कि इस स्कीम का फायदा आवेदन करने वाले पहले 40 लोगों को मिलेगा और यह पहले आओ पहले पाओ नियम के तहत काम करेगा. इसी के साथ ये भी दावा किया जा रहा है कि ये राशि ऑनलाइन दी जाएगी. इसी के साथ इस राहत पैकेज का लाभ उठाने के लिए एक लिंक दी गई है जिसपर पर लोग रजिस्टर कर सकते हैं



ये भी पढ़े- मुजफ्फरनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी: इलाके में चल रही अवैध शराब की भट्टी का भँडाभोड़, 2 गिरफ्तार


क्या है इस खबर का सच?


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये खबर पूरी तरह गलत है और सरकार ने ऐसी किसी भी तरह के राहत पैकेज की घोषणा नहीं की है. पीआईबी फैक्ट चेक की तरफ से पुष्टी की गई है कि ये खबर पूरी तरह गलत है. वहीं जब हमने रजिस्टर की गई लिंक पर क्लिक किया तो एरर आया जिसका मतलब यह लिंक गलत है



पीआईबी की तरफ से बताया गया है कि ऐसे तरीके लोगों से पैसे एंठने के लिए अपनाए जाते हैं.सरकार ने ऐसी किसी भी तरह की योजना शुरू नहीं की है और इस तरह की खबरों से सतर्क रहने की जरूरत है


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ



ये भी पढ़े- आइए हम सब लोग मिलकर खोड़ा में कोरोना को हराएँ: पंकज त्रिपाठी


ये भी पढ़े- खोड़ा नगर पालिका परिषद मकनपुर की जनता से: राहुल गुप्ता की अपील