बड़ी खबर: दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके में 200 लोगों में कोरोना के लक्षण...

 


     *  दिल्ली के निज़ामुद्दीन में एक धार्मिक जलसे के आयोजन के बाद


         कई लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे हैं.


 


नई दिल्ली, समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने इस इलाके की घेराबंदी कर दी. पुलिस का कहना है कि करीब 200 लोग बिना किसी अनुमति के यहाँ पर इकट्ठा हुए थे.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "जब हमें पता चला कि इस तरह का आयोजन हुआ है तो फिर हमने इस मामले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए नोटिस जारी किया."



उन्होंने बताया, "कई लोगों को उनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद अस्पताल ले जाया गया है और उनका टेस्ट किया जा रहा है."


इस महीने के शुरुआत में ही दिल्ली सरकार ने किसी भी तरह के धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक आयोजनों पर 31 मार्च तक के लिए पाबंदी लगा दी थी.


इसके अलावा विरोध-प्रदर्शनों में 50 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर भी रोक लगा दी थी.


प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए 25 मार्च से 21 दिनों की लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ड्रोन से नज़र रख रही है.