बड़ी खबर/लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर, उत्तर प्रदेश में 1326 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज


दिल्ली, संवादाता 


लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन कड़ाई से लागू करने के मकसद से पुलिस ने मंगलवार को आदेशों के उल्लंघन के लिए 1326 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए। पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के जिलों में लॉकडाउन को कड़ाई से लागू करने के मकसद से उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत 1326 प्राथमिकी दर्ज की गई। यह सरकारी आदेशों के उल्लंघन से जुड़ी धारा है।


उन्होंने बताया कि 38,308 वाहनों का चालान किया गया और 2423 वाहन जब्त किए गए।राज्य में मंगलवार तक जिन 18 जिलों में लॉकडाउन था, वहां पुलिस कार्रवाई के दौरान उल्लंघन करने वालों से 83,48,451 रुपए का जुर्माना वसूला गया।


Popular posts