संवाददाता : रवि डालमिया
फोटो जगजीत सिंह
दिल्ली 24,मार्च, 2020
पूर्वी दिल्ली विनोद नगर बस डिपो आज वहां गाड़ी के मसलों ने वहां हंगामा किया उनका कहना है कि जब हम ड्यूटी करने आए हैं तो हमें गाड़ियां नहीं दी जा रही है ड्यूटी करने के लिए और अगर ड्यूटी दे जा रही है तो वहां अंदर बैठे अधिकारी रिश्वत मांगने कोई चार सो ₹500 की रिश्वत मांग रहे और उनका कहना है जब हम हाथ धोने के लिए गए तो उनका कहना है कि हमें आपसेंड लगा दी गई और उनका कहना है कि यहां सरकारों को ना वायरस का तकिया उड़ा रहे हैं सरकार का कहना है कि 4 से 5 लोगों का इकट्ठा नहीं करना है पर वहां करीब 100 से 200 लोग एक ही जगह बैठे हुए थे और ना वहां कोई मार्क्स की व्यवस्था की गई थी ना सैनिटाइजर और बस वाले का कहना है कि जो हम अभी गाड़ी चला रहे हैं उसने लोगों की तादाद बहुत ज्यादा है और इससे हमें डर हो रहा है कि हम भी बीमारी की चपेट में कहीं आना जाए और उनका कहना है ना हमें कोई मार्क्स दी गई है ना कोई gloves अपने बचाव करने के लिए बस हम सरकार से यह कहते हैं कि बसों भी अभी बंद कर दिया जाए कि हम भी इस जानलेवा बीमारी से बजाएं