Coronavirus: कतर से आए भांजे को छिपाने के आरोप में मामा पर केस


कांगड़ा, हिमाचल के कांगड़ा में पुलिस चौकी रैहन में मामा और भांजे पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह मामला कतर से आए भांजे को छिपाकर अपने घर पर रखने के चलते दर्ज किया गया है। अब पुलिस ने परिवार के सात लोगों को भी होम क्वारंटीन पर रखा है। 
 

जानकारी के अनुसार उपमंडल फतेहपुर पुलिस चौकी रैहन में मंगलवार को भांजे और उसके मामा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि भांजा कतर से आया था। इस दौरान वह अपने मामा के पास चिकित्सा अधिकारियों को सूचित किए बिना छिपकर रहने के लिए चला आया। इस बावत उसने रैहन और पठानकोट में चिकित्सा अधिकारियों को सूचित तक नहीं किया।

इस बारे में गोलवां के लोगों ने इसकी सूचना रैहन के चिकित्सा अधिकारी और पुलिस को दी।  पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो मामा ओंकार सिंह ने वहां से भागने में मदद की। इस बात की पुष्टि एसडीएम फतेहपुर बलवान चंद मंढोत्रा ने की है।

उन्होंने बताया कि केवल कृष्ण और उसके मामा ओंकार सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है। ओंकार सिंह के परिवार के सात सदस्यों को होम क्वारंटीन पर रखकर किसी अन्य के संपर्क में न आने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।