Himachal : जनता कर्फ्यू के दिन बदमाशों ने पुलिस को किया लहुलूहान

सिरमौर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार 22मार्च को देश के साथ देवभूमि हिमाचल में भी जनता कर्फ्यू पूरी तरह सफल रहा था। इस दिन शाम पांच बजे जिस खाकी को पूरे देश ने सम्मान दिया था वहीं रोनहाट में कुछ बदमाशों ने पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट की। मामला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के रोनहाट का है। शराब के नशे में धुत हुड़दंगियों ने पुलिस कर्मियों को लहूलुहान कर दिया। 


पुलिस ने जनता कर्फ्यू के दौरान गाड़ी में घूम रहे युवकों को हुड़दंग मचाने से रोका तो इन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर दी। नाया पंजोड़ ग्राम पंचायत के समीप नैनीधार-गत्ताधार सड़क पर धुमखर में यह वारदात हुई है। वारदात की तस्वीरें वायरल हो गई हैं। कोरोना संक्रमित देशों से लौटने वाले लोगों के घरों में जाकर उनके स्वास्थ्य की जांच करने प्रशासन की संयुक्त टीम गई थी। इस दौरान सड़क पर यह बदमाश हुड़दंग मचा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।