नारा -प्रतियोगिता
कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतगर्त भागीदारी जन सहयोग समिति एवं ह्यूमन फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास।
दिल्ली: विश्व भर के देशों में फैले कोरोना वायरस से इस संकट की घड़ी में जन जागरूकता ही एक प्रभावी उपाय है। आयोजन समिति जन जागरूकता अभियान की कड़ी में एक स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है मेरी आप से सादर अपील है की आप इस प्रतियोगिता मैं भाग लेने के लिए न केवल अपने साथियों एवं प्रशिक्षु- शिक्षक - शिक्षिकाओं को प्रोत्साहित करे अपितु अपने सभी परिचित सगे - सम्बन्धिओं को भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कर इस पावन प्रयास में योगदान देकर सजग नागरिक होने का परिचय दें :
स्लोगन प्रतियोगिता
भागीदारी जन सहयोग समिति एवं ह्यूमन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान एवं दिल्ली होम गार्ड्स महानिदेशालय की सक्रिय भागीदारी की साथ "कोरोना वायरस से रोकथाम" विषय पर राज्य स्तर पर हिंदी एवं इंग्लिश में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन प्रस्तावित किया जा रहा है l प्रतियोगिता की नियमावली इस प्रकार हैं : प्रतियोगिता में दिल्ली एनसीआर का कोई भी निवासी भाग ले सकता हैं l प्रतियोगिता निःशुल्क है प्रतियोगिता में एक प्रतियोगी केवल एक स्लोगन हिंदी या इंग्लिश में भेज सकता है l स्लोगन अधिकतम दो पंक्तियों का एवं निर्धारित विषय पर आधारित होना आवश्यक है l सैमी फाइनल चरण में चयन किये गए श्रेष्ठ 100 स्लोगन को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा तथा पहले , दूसरे एवं तीसरे पुरस्कार के अतिरिक्त 5 विशेष पुरस्कार भी दिए जायगे l
प्रतिभागी स्लोगन :-
अपने नाम :-
व्हाट्सप्प नंबर :-
ईमेल :-
संस्था के नाम एवं पते :-
सहित 14 अप्रैल ,2020 तक व्हाट्सप्प नंबर 9650065373 या ईमेल competitionslogan2020@gmail.com पर भेज सकते है