JNU की जिस सड़क को नाम दिया वीडी सावरकर, रातों-रात पोती कालिख, नाम रखा जिन्ना रोड

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने कैंपस में एक सड़क का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीडी सावरकर के नाम पर रख देने के विरोध में कुछ लोगों ने उस बोर्ड पर कालिख पोत दी और सड़क का नाम जिन्ना रोड रख दिया है।


गौरतलब है कि सड़क का नाम वीडी सावरकर मार्ग रखते ही कैंपस का माहौल फिर गरमा गया। छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष ने विवि प्रशासन के फैसले की निंदा करते हुए इसे शर्मनाक बताया।

यह फैसला 13 नवंबर, 2019 को हुई एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में लिया गया था। इस बैठक में कैंपस की सड़कों के नाम गुरु रविदास मार्ग, अब्दुल हमीद मार्ग, महर्षि वाल्मीकि मार्ग, रानी झांसी मार्ग, वीर शिवाजी मार्ग, महाराणा प्रताप मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, लोकमान्य तिलक मार्ग आदि रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। जल्द ही कैंपस में सड़कों के ये नाम दिख सकते हैं।