करोना को मारने के लिए दिल्ली बस वालों ने लिया शराब का सहारा,?

 




पूर्वी दिल्ली, दिल्ली में करोना वायरस को मारने के लिए प्राइवेट बस वालों ने एक अनोखा तरीका  निकाला वे अपनी अपनी बसों को जनाब सैनिटाइज करने के लिए अल्कोहल यानी की शराब का सहारा ले रहे हैं उनका साफ तौर पर कहना है कि सैनिटाइजर बाजार में बहुत महंगा मिल रहा है और ढूंढने पर भी मिल नहीं रहा इसलिए उन्होंने यह अनोखा तरीका निकाला है क्योंकि इस सैनिटाइजर के अंदर 75% अल्कोहल होता है तो उन्होंने सीधा शराब मिलाकर और फरनैल के साथ बस पर सेनिटाइज कर रहे हैं वही सवारियों की सुविधा देखी जा रही है ताकि किसी को कोई भी बीमारी ना हो लोग जैसे तैसे करोना को हराने में लगे हुए हैं।