लोनी की चैयरमेन श्रीमती रंजीता मनोज धामा का देशवासियों के नाम जागरूकता संदेश ।


लोनी I भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा ने आज देर शाम एक वीडियो जारी करते हुये कहा कि हम सभी को हमारे देश के माननीय प्रधान मंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के दुारा कोरोना नामक बिमारी के संक्रमण से बचने लिये जो 21दिन के लाकडाउन के दिशा निर्देश दिये गये हैं हम सभी को उन्हें अक्षरत: पालन करना है जिससे कि हम सभी देशवासी इस भयानक रोग से बचे रहे तथा हमारा परिवार सुरक्षित रहे । 
ये प्रत्येक भारतवासी के लिये एक अवसर है कि हम सभी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझे तथा समाजहित मे अपनी भागीदारी को स्वयं घर मे रहकर लाकडाउन करे तथा सुनिश्चित करे कि हमारी वजह से किसी भी नागरिक को दिक्कत परेशानी ना हो ।
ये समय बहुत ही मुश्किल भरा है लेकिन हम सभी भारतवासी एक दुसरे का सहयोग करे तथा आपसी परस्पर सहयोग की भावना के साथ मिलकर इस जंग को लडे । 
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों, उप जिलाधिकारी लोनी, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी, अधिशासी अभियंता, एवं समस्त नगरपालिका कर्मचारियो का आभार प्रकट किया कि किस प्रकार से विषम परिस्थितियों के बीच जिस प्रकार से अक्षम्य साहस व सूझबूझ का परिचय दिया जा रहा है वो काबिलेतारीफ है । 
बस हम सभी को नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारी की समझते हुये घरों मे रहना है तथा बिना किसी जरूरी कार्य के घर से बाहर ना निकले ना ही अनावश्यक भीड एक स्थान पर लगाये । 
हम सभी पुलिस प्रशासन को हरसंभव सहायता कर एक आदर्श नागरिक होने का फर्ज अदा करे ।
रंजीता धामा ने आशा व्यक्त करते हुये कहा कि 21दिनों के लाकडाउन के पश्चात हम सभी इस कोरोना नामक बीमारी को हरा देंगे तथा देश का प्रत्येक नागरिक सुरक्षित होगा ऐसा उनका विश्वास है ।



Popular posts