लखनऊ। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये घोषित लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामलों में उत्तरप्रदेश पुलिस ने अब तक कुल 3710 मुकदमे दर्ज कर 11317 लोगों का चालान किया है। गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिये पुलिस ने इसके उल्लंघन के मामलों में सोमवार से अब तक कुल 3710 मुकदमे दर्ज कर 11317 लोगों का चालान किया है।
कुल 5732 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी के मामले में शुक्रवार को 20 मुकदमे दर्ज किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान कुल तीन लाख 81 हजार वाहनों का निरीक्षण करके उनमें से 93 हजार 214 का चालान किया गया है। इस अवधि में एक करोड़ 92 लाख रुपये जुर्माना भी वसूला गया है