अपराधियो के संयम ने दिया जवाब, शुरू हुई आपराधिक वारदातें

संवाददाता : रवि डालमिया /फोटो : जगजीत सिंह


दिल्ली , 15 अप्रैल, 2020


पूर्वी दिल्ली : एक तरफ जहां लोकडाउन से देश की जनता परेशान है वही लोकडाउन के चलते आपराधिक गतिविधियां भी कम हो गई थी और अपराधी भी चुप बैठे थे लेकिन अब अपराधियो का संयम जवाब देने लगा है और अपराधीयो ने बाहर निकल कर वारदांत करनी शुरू कर दी है जिसकी शुरुआत पूर्वी दिल्ली से हो गई है पूर्वी दिल्ली जिले के मधु विहार इलाके में एन एच 24 पर एक फलो की रेहड़ी लगाने वाले शख्स को चाकू मारकर लूट लिया, विरोध करने पर शख्स की पिटाई भी की ओर उसका मोबाइल लूट कर सड़क की विपरीत दिशा से चाकू लहराते हुए फरार हो गए I



पीड़ित जाकिर ने बताया कि वह गाजियाबाद के साहिबाबाद में रहता है और वही की फल मंडी से फल लाकर मयूर विहार फेस 2 में रेहड़ी पर बेकता है लोकडाउन में फलों की मांग बढ़ी थी जिसकी वजह से जाकिर ने 2 दिन में फल बेचकर 10,000 रुपए कमाए थे गत मंगलबार दोपहर जब वह मयूर विहार से वापस साहिबाबाद की तरफ लॉट रहा था कि तभी डीसीपी आफिस के नजदीक एन एच 24 पर तीन बदमाश खिचड़ीपुर की तरफ से आए और चाकू की नोक पर उसे लूटने लगे जब जाकिर ने विरोध किया तो उसे सर पर चाकू से घायल कर दिया और उससे रुपए ओर मोबाइल लूट कर फरार हो गए I


बड़ी खबर: क्या गाज़ियाबाद में प्रेस स्टीकर वाले वाहनों से हो रही है शराब की अवैध तस्करी? प्रसाशन को जल्द लेना होगा मामले का संज्ञान


हैरान करने वाली बात ये है कि जाकिर ने घायल होने ओर लूटने के बावजूद कोई पुलिस रिपोर्ट नही की इसकी वजह उसने कैमरे के सामने तो नही बताई लेकिन पता चला कि जाकिर के पास कर्फ्यू पास नही था वह जैसे तैसे आकर फल बेच रहा था और पुलिस उसके पैसे तो लौटाएगी नही बल्कि उससे ही पूछताछ करेगी इसलिए वह घायल अवस्था मे ही बिना पुलिस रिपोर्ट कराए अपने घर लौट गया I


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ