CM के निर्देश, लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट स्कूल नहीं मांग सकते फीस

नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी में लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ में सरकारी- प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को राहत मिली है, सरकार ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के समय में बच्चों से फीस न लें सरकार ने कहा, CBSE, ICSE समेत अन्य बोर्डों से संबद्ध सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे तब तक फीस न लें जब तक कक्षाएं फिर से शुरू नहीं हो जातीं है.इस दौरान कोई भी स्कूल माता-पिता पर फीस जमा करने के लिए दवाब नहींं डाल सकता है. यदि कोई ऐसा करता है तो स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.


यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन के बाद दिल्ली में बढ़ गई घरेलू हिंसा, प्रति दिन लगभग 1000-1200 कॉल मिल रही हैं