CM केजरीवाल ने माना - कोरोना वायरस का अभी कोई इलाज?..

* कोरोना वायरस से मुक्ति वैक्सीन के बाद ही मिलेगी


* सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का करें पालन 


* सावधानी ही कोरोना का इलाज है 


नई दिल्ली :  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में कहा कि आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कोरोना वायरस से मुक्ति वैक्सीन के बाद ही मिलेगी, लेकिन इस वक्त दो चैलेंज है. पहला कोरोना को फैलने से रोकना और दूसरा- किसी को कोरोना हो जाए तो वो ठीक हो कर चला जाए. गंभीर मरीज के लिए प्लाज्मा तकनीक फायदेमंद रहती है I



अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र ने हमें ट्रायल करने की इजाजत दे दी है. अगर ये सफल होता है तो लोगों की जान बचाने में मददगार होगा. अभी ये ट्रायल की स्थिति में है. जिसे कोरोनो हो जाता है उसको ठीक होने के बाद वो अपना ब्लड डोनेट करता है उसमें से प्लाज्मा निकालकर enrich किया जाता है और बीमार पेसेंट में वो डाल कर एंटी बॉडी बढ़ाई जाती है I


बड़ी खबर: दिल्ली सरकार द्वारा खाना बाटने के दौरान हो रही नियमों की अनदेखी


दिल्ली के सीएम ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि ये ट्रायल सफल होगा. दिल्ली में 57 के करीब कंटेंमेंट जोन बनाए गए हैं, जहां हम आपरेशन शील्ड करते हैं. मैं बता दूं कि कंटेंमेंट जोन में सबसे पहले जरूरी सुविधाओं का इंतजाम किया जाता है और फिर सैनेटाइजर किया जाता है. इसके बाद डोर-टू-डोर सर्वे होता है. ये टेस्ट सर्वे 100% होगा, जिनमे सैंपल होते हैं. दिलशाद गार्डन के वसुंधरा एंक्लेव और खिचड़ीपुर सील करने के बाद वहां एक भी केस कोरोना का नहीं आया I


बड़ी खबर: लाकॅडाउन के दौरान भी राजधानी दिल्ली में बढ़ रही है अवैध शराब की बिक्री


उन्होंने आगे कहा कि बुधवार को यमुना के तट के ऊपर बहुत सारे गरीब लोग इकट्ठे हो गए थे. जैसे ही ये मामले मेरे संज्ञान में आया तो हमने उनके खाने और रहने का इंतजाम किया. अलग-अलग स्कूल की इमारतों में उनका इंतजाम किया गया और खाने का इंतजाम किया गया है. मेरी सब से हाथ जोड़कर गुजारिश है कि सरकार ने खाने का बहुत इंतजाम किया हुआ है. बुधवार को भी 900000 लोगों ने लंच और 900000 लोगों ने डिनर किया है. खाने की कोई कमी नहीं है I


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ