दिल्ली - गाजियाबाद बॉर्डर सील के चलते गाजीपुर बॉर्डर पर लगा भयंकर जाम

पूर्वी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया / फोटो-जगजीत सिंह ]  गाजियाबाद जिले में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए गाजियाबाद जिलाधिकारी ने दिल्ली व गाजियाबाद के बीच आवागमन पर कल रत पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी जिसके बाद अब सिर्फ आवश्यक वाहन व वैध पास वाले वाहन ही दिल्ली से गाजियाबाद के बीच आवागमन कर सकेंगे और अन्य वाहनों पर सख्त नियम लागू रहेंगे ।



येभी पढ़े : हरियाणा से दिल्ली शराब तस्करी करता रंगे हाथ पकड़ा गया कांग्रेसी नेता, BJP, ने उठाये सवाल


इसी के चलते आज गाजीपुर बॉर्डर पर भयंकर जाम लग गया जाम व लॉक डाउन के चलते पुलिस भी सतर्क दिखी वही आम लोगो को ये समझना होगा की प्रशासन द्वारा उठाया गया कदम लोगो के हिट में है जिलाधिकारी गाजियाबाद ने साफ कर दिया है की न दिल्ली से कोई आएगा और न ही गाजियाबाद से बाहर जाएगा इसी के चलते पुलिस ने दिल्ली से सटे सभी गाजियाबाद  बॉर्डर्स को सील कर दिया है I


बड़ी खबर: देश में अब चावल से बनेगा हैंड सैनिटाइजर, सरकार ने दी मंजूर


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ