दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन के आर्य नगर अपार्टमेंट ने शुरू की एक पहल

पूर्वी दिल्ली :  [टाईम फॉर न्यूज़-जगजीत सिंह] राजधानी दिल्ली में जहां गरीब कोरोनावायरस के चलते सड़कों पर परेशान है भूखा है वही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उनकी परेशानी के लिए खड़े हैं और मोदी जी के आज्ञा का पालन भी कर रहे हैं मतलब घर में बैठकर ही वह उन गरीबों की मदद कर रहे हैं जिसका जरिया उन्होंने पुलिस को बनाया हुआ है I



पूर्वी  दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन के आर्य नगर अपार्टमेंट के कुछ लोगों ने शुरू की एक पहल जिसका नाम एक प्रयास रखा जिसमें यह सोसाइटी के लोग अपनी फंडिंग करके गरीबों और मजदूरों के लिए खाना तैयार किया जाता है जो कि पुलिस के द्वारा खाना वितरण करवाया जाता है


ये भी पढ़ें- दिल्ली में लॉकडाउन में 27, अप्रैल तक कोई छूट नहीं: अरविन्द केजरीवाल


इस संस्था ने 150 पैकेट से शुरू किया था आज लगभग 1000 पैकेट खाना त्यार कर रही है और वही पहले केवल मधु विहार थाना को खाना दिया जाता था अब यह संस्था कल्याणपुरी और कृष्णानगर थाने मे भी खाना वितरण कर रही है यह लोग मोदी जी की आज्ञा का पालन करते हुए अपनी सोसाइटी में रहकर ही गरीब लोगों की मदद कर रहे हैं जिस मैं पुलिस को माध्यमिक जरिया बनाया गया है यह लोग पुलिस को खाना देते हैं और पुलिस वाले लोग जहां जरूरत होती है वहां पर खाना वितरण करते हैं


उन्होंने बताया कि उनकी यह पहल सोसाइटी के खुद की फंडिंग से हुई है और वह रोज 1000 लगभग लोगों को खाना बना कर भेजते है और यहां पर काम करने वाले लोग भी यह खुद ही है सोसाइटी के लोग मिलकर ही खाना बनाने का काम करते है I


बड़ी खबर: दिल्ली में बारिश ने खोल दी, सरकारी तंत्र की पोल


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ