दिल्ली: के एम्स के ट्रॉमा सेंटर के कोरोना वॉरियर नर्स और उसके मासूम बेटे के COVID19 पॉजिटिव आने के बाद एम्स में भर्ती थी,जिसे आज एम्स से डिस्चार्ज किया गया,इसके डिस्चार्ज होते वक़्त यहां के नर्सेज व स्टाफ़ ने ताली बजाकर उसका हौसला बढ़ाया..
ये भी पड़े: मेरठ मे दिखा फरिस्ता
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ