दिल्ली में नहीं थम रहा आग लगने का सिलसिला, दिल्ली के यमुना खादर मे झुग्गियों मे लगी भयानक आग

संवाददाता : रवि डालमिया /फोटो : जगजीत सिंह


दिल्ली , 12अप्रैल, 2020


 


पूर्वी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के यमुना खादर मे झुग्गियों मे लगी भयानक आग हैरान व परेशान करने वाली बात ये है की दमकल की गाड़ीया मैके पर नहीं पहुंच पायी लोगो ने टूबवेल के पानी के जरिये लोगों ने भुझायी आग I


बड़ी खबर: TikTok Video- अल्लाह के नाम पर गुमराह करने वाला, वह खुद हुआ कोरोना पॉजिटिव



 पूर्वी दिल्ली के यमुना खादर इलाके में झुग्गियों में भयंकर आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया हालांकि जान से कोई हताहत नहीं है लेकिन लाखों का सामान जलकर खाक हो गया झुग्गी में रहने वाली गरीब परिवारों से उनका आशियाना छिन गया है कि आग इतनी भयंकर थी कि घर के बर्तन तक नहीं बचे फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है


 लोगों का कहना है कि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन आग लगने के बाद वहां के लोग बेहद परेशान नजर आ रहे हैं आग लगभग 4 से 5 झुग्गियों में लगी थी कि समय रहते वहां के लोगों ने टूवेल के जरिए आग पर काबू पा लिया I


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ