दिल्ली में प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए सामने आया अग्रवाल समाज

पूर्वी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया / फोटो-जगजीत सिंह ]  लॉक डाउन की वजह से दिल्ली के बाहर से आए मजदूर दिल्ली में फस गए हैं जिसकी वजह से मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही लगभग 800 मजदूरों को पूर्वी दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स में रखा गया है वही पर उनको सरकार द्वारा खाना वितरण भी किया जा रहा है I



देखिये: डार्क वेब पर क्‍यों ब‍िक रहा कोरोना को हराने वालों का खून?


 आज अग्रवाल समाज ने यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स में जाकर मजदूरों को खाना नहीं साबुन और टूथपेस्ट जैसी चीजों का वितरण किया गया I  उनका कहना है कि खाना तो सभी लोग बांट रहे हैं जहां तक की सरकार भी खाना वितरण कर रही है लेकिन इन मजदूरों की साफ सफाई का ध्यान कोई नहीं रख रहा इसी को देखते हुए उन्होंने टूथपेस्ट और साबुन वितरण किया


पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स में मजदूरों को रखा गया है जो दिल्ली से बाहर से आये मजदूर है उनको वहां रहने की व्यवस्था की गई है I



बड़ी खबर:- रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्णब गोस्वामी पर देर रात जानलेवा हमला, कांग्रेस पर हमला करने का आरोप


‌ विवेक विहार के यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स में बाहर के मजदूरों को वहां रहने की व्यवस्था की गई है आज अग्रवाल समाज द्वारा लोगों को साफ-सुथरा रहने के लिए साबुन और  टूथपेस्ट वितरण किया गया जब हमने पूछा कि आप लोगों ने आज ही साबुन और टूथपेस्ट बाटने की क्या वजह है तो उनका कहना है कि सारे लोग खाना खिला रहे हैं दिल्ली सरकार द्वारा यहां पर खाने का इंतजाम भी किया गया है हम चाहते हैं कि यह करोना  महामारी जो चल रही है लोगों को साफ-सुथरा रहने के लिए साबुन और टूथपेस्ट दिया जा रहा है कि वह साबुन से  बार-बार अपना हाथ धोए और इस महामारी से बचें बीमारी से बचे रहें I


येभी पढ़े : हरियाणा से दिल्ली शराब तस्करी करता रंगे हाथ पकड़ा गया कांग्रेसी नेता, BJP, ने उठाये सवाल


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ क्लिक करें 👈