उत्तरी पूर्वी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया ] दिल्ली के थाना शास्त्री पार्क इलाके के अंर्तगत सिग्नेचर ब्रिज पर चेकिंग के दौरान 12 लोगो को पकड़ा गया I दिल्ली सरकार द्वारा बार बार लोगो से लॉक डाउन व सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करने के दिशानिर्देश दिए गए है फिर भी प्रवासी मजदूर इन नियमों को मानने के लिए तैयार नहीं दिख रहा है इसी लिए देश भर से आए दिन कोई न कोई खबर हमे सुनने को मिलती ही रहती है एक ऐसा ही मामला कल दिल्ली के थाना शास्त्री पार्क इलाके के अंर्तगत सामने आया I
[ पुलिस पत्रिका/फोटो-जगजीत सिंह ]
लॉकडाउन के चलते पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग कर रही है आने जाने वाहनों कि तलाशी के दौरान पुलिस ने चैंपियन गाड़ी में छुप कर अपने गांव कीओर जा रहे ऐसे 12 लोगो को पुलिस ने पकड़ा हैं । पुलिस ने इन 12 लोगो की मेडिकल जांच करा कर कानूनी कार्यवाही भी कर रही है .. और साथ ही शास्त्री पार्क थाना प्रभारी द्वारा इन मजदूरों को अपनी तरफ से इनके खाने का इंतिज़ाम भी कर रही हैं I
बड़ी खबर- ज़रूरतमंद लोगों की मदत के लिए पीछे नहीं है ग्रेटर नोएडा का खैरपुर गुज्जर समाज
लॉक डाउन का पालन करने के लिए पुलिस द्वारा कभी कभी लोगो के साथ सख्ती बरतनी दिखाई देती है मगर उन्ही लोगों को खाना भी खिलाती दिखाई देती है पुलिस I बिलकुल नारियल की तरह रवैया दिखा रही दिल्ली पुलिस
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ