दिल्ली पुलिस ने पुलिस योद्धाओं के लिए थानों में चलाई एक अनोखी पहल " मिशन पिज़्ज़ा"

पूर्वी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया / फोटो-जगजीत सिंह ]  दिल्ली में आज दिल्ली पुलिस थाना मधु विहार व थाना मंडावली के  अधिकारियों द्वारा दोनों थानों में एक अनोखी पहल की गई, कोरोना वाइरस के चलते पुलिस कर्मियों को दिन रात काम करना पढ़ रहा है वही पिछले कुछ दिनों में बढ़ते मानसिक तनाव की वजह से पुलिस कर्मी की छुट पुट घटनाएं सामने भी आयी थीं वही आज दोनों थानों के अधिकारियों के निर्देश पर थाने में सभी पुलिस कर्मियों को डोमिनोस पिज़्ज़ा खिलाकर उनका हौसला बढ़ाया गया I 


येभी पढ़े : हरियाणा से दिल्ली शराब तस्करी करता रंगे हाथ पकड़ा गया कांग्रेसी नेता, BJP, ने उठाये सवाल


इस अनोखी पहल का मकसद साफ था की कोरोना वाइरस के चलते पुलिस कर्मी दिन रात जनता की सेवा में लगे रहते है हर वक़्त सेवा में रहने वाले ये योद्धा अपने घर भी नहीं जा पाते है क्यों की ये कही न कही आप की और हमारी सुरक्षा में लगे हुए है 


लगातार मिल रहा जनता का सम्मान ये बताता है की पुलिस नहीं होती तो आज कोरोना की वजह से हालात कुछ और होते ये वही पुलिस कर्मी है जो लॉक डाउन के दौरान जब आप और हम घर में बंद थे तब यही पुलिस रोड पर बैठे बेघर बेसहरा गरीब लोगो को खाना खिला रही थीं |


 


बड़ी खबर: खबर का असर: शराब तस्करी का आरोपी कथित पत्रकार विजयनगर पुलिस के हत्थे चढा


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ