दिल्ली वासियों का गाजियाबाद आने पर प्रसाशन ने लगाई पूरी तरह से रोक

गाजियाबाद जनपद : [टाईम फॉर न्यूज़-प्रभात तिवारी]  कोरोना वायरस के चलते दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में कोरोना वायरस का सार साफ़ देखने को मिल रहा है वही गाजियाबाद जिले में संक्रमण लोगो के चलते पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि के चलते जिलाधिकारी गाजियाबाद ने गाजियाबाद व दिल्ली के बीच आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है इसके अब सिर्फ आवश्यक वाहन व वैध पास वाले वाहन ही दिल्ली से गाजियाबाद के बीच आवागमन कर सकेंगे और अन्य वाहनों पर सख्त नियम लागू रहेंगे ।



बड़ी खबर: घर के बहार नशेड़ियों को खड़े होने से रोकना कृष्णा को पड़ा भरी, दिल्ली में सरे आम LIVE-KILLING


वही जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी की रिपोर्ट से यह पता चला कि जिला गाजियाबाद में 20 अप्रैल को नए छह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, यह सभी दिल्ली में रहने वालों लोगो के संपर्क में आये थे ऐसे में दिल्ली में रहने बाले लोगों से गाजियाबाद के लोगों में कोरोना वायरस फैलने की प्रबल संभावना है।
इसी को देखते हुए जिलाधिकारी ने गाजियाबाद व दिल्ली के बीच चलने वाले वाहनों व आवागमन को पूरी तरह से रोक लगादी है। वहीं, जिले  में कई जगहों लॉकडाउन नियम तोड़ने की खबरें भी मिलीं। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद पुलिस सख्ती से लॉकडाउन के नियम लागू करवा रही है।