एक बार फिर बढ़ सकता है Lockdown! PM मोदी फिर मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

नई दिल्ली : देश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलो के चलते कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को एक बार फिर लॉक डाउन (Lock Down) का ऐलान कर दिया था. उन्होंने कहा था कि जनता की मांग और राज्यों के मुख्यमंत्रियों से राय लेने के बाद ये तय किया गया है कि कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए एक बार फिर हम 3 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा रहे हैं. अब तक 8 दिन लॉकडाउन 2.0 के बीत चुके हैं और एक बार फिर ये खबर आ रही है कि 27 अप्रैल को एक बार फिर पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे I



जानिए: वैशाख अमावस्या को दान-पुण्य से पितृ होते हैं प्रसन्न


लॉकडाउन बढ़ने के लगाए जा रहे कयास
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को लेकर ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि हो सकता है सरकार एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाने का विचार कर रही हो. क्योंकि पिछली बार भी 11 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद ही पीएम मोदी ने 14 अप्रैल को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशहित में राज्यों के मुख्यमंत्रियों और देशवासियों की सलाह पर लॉकडाउन को और बढ़ाने का फैसला लिया था. ऐसे में 3 मई से ठीक एक सप्ताह पहले यानि कि 27 अप्रैल को पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली इस बैठक को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि एक बार फिर मोदी सरकार कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए ये फैसला ले सकती है  I


देखिये: राष्ट्रीय गौरक्षा सेना की अनोखी योजना अब पशुप्रेमियों को करायेगी, श्री बाके बिहारी जी के दर्शन