गाजियाबाद क्षेत्र में नहीं हो रहा, सोशल डिस्टन्सिंग का पालन

संवाददाता : प्रभात तिवारी


गाजियाबाद , 15अप्रैल, 2020


गाजियाबाद : गाजियाबाद के अर्थला इलाके में लॉक डाउन में लोगो ने किया सोशल डिस्टन्सिंग का खुले आम हुआ उल्लंघन, मामला गाजियाबाद अर्थला इलाके में तार फैक्ट्री के पास सरकारी उचित दर की दुकान पर राशन मिलने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में राशन कार्ड धारक राशन लेनें दुकान पर इकट्ठा हो गए जिसके चलते वहाँ अफरा-तफरी का माहौल हो गया I



इकट्ठा हुए लोगो ने कोरोना वायरस के खतरे को नज़र-अंदाज करते हुए खुले आम सोशल डिस्टन्सिंग का उल्लंघन करते हुए नज़र आए I


बड़ी खबर: ग्रेटर नोएडा में ड्यूटी पर तैनात सिपाही की अचानक मौत


आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि ना तो सोशल डिस्टेंस रख रहे हैं और न ही किसी प्रकार की कोई सुरक्षा नियमों का पालन कर रहे है ध्यान देने बलि बात ये है की इन लोगो में से यदि एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ तो वो कितने लोगो को खतरे दे डाल रहा है I वही उन दुकान दारों की भी जिम्मेदारी बनती है सरकार द्वारा दिए गए सोशल डिस्टन्सिंग नियमों का पालन करे I


मेरी प्रसाशन से अपील है की इन जगहों पर सोशल डिस्टन्सिंग का सख्ती से पालन कराए I


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ