घर के बहार नशेड़ियों को खड़े होने से रोकना कृष्णा को पड़ा भरी, दिल्ली में सरे आम LIVE KILLING

पूर्वी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया]  दिल्ली के थाना पटेल नगर के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र में आज गली नम्बर 12 प्रेम नगर में एक व्यक्ति की सरे आम हत्या करदी, व्यक्ति की प्लास्टिक आईटम बनाने की फैक्ट्री थी, अपने पीछे तीन बेटियों और एक बेटे के साथ बिलखती हुई पत्नी को छोड़ गए। मर्डर मात्र इसलिए हुआ कि कुछ नशेड़ी लड़के बैठे हुए थे जिनको हटने के लिए बोला गया जिस पर नशेड़ी लड़को ने चाकू मार दिए लगभग आधे घण्टे के संघर्ष के बाद कृष्णा जीवन की जंग हार गए, मोके पर पहुंचे पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है I


वीडियो में आप देख सकते है की अपराधियों को कानून का कोई खौफ नहीं है  लिंक पर क्लीक करें



 


बड़ी खबर: दिल्ली के कृष्णा नगर क्षेत्र में सात लोगो को सलून जाना क्यों पड़ा महंगा?


दिल्ली के थाना पटेल नगर के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र प्रेम नगर गली नम्बर 12 से 15 तक बना बदमाशो का मर्डर पॉइंट पर थाना पटेल नगर पुलिस मूक दर्शक बनकर लोगों की हत्या होते देख रही है। आए दिन गली नम्बर 12, 13, 14 और 15 में बदमाशों में चाकू बाजी होना आम बात हो गयी है। पिछले तीन महीने में कम से कम 3 से 4 मर्डर कर दिया गया लेकिन पटेल नगर थाना हाथ पर हाथ रखे देख रहा है। लोगो ने नाराजगी जताते हुए कहा की लॉकडाउन के खत्म होते ही हम सब लोग अब करेंगे पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन I


वीडियो में आप देख सकते है की अपराधियों को कानून का कोई खौफ नहीं है 


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ