गाजियाबाद जनपद : [टाईम फॉर न्यूज़-प्रभात तिवारी] जिला पंचायत सदस्य ललित ने खोड़ा कॉलोनी की जनता से आग्रह किया है की लॉक डाउन के समय वह अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें। घर से बिल्कुल भी बाहर ना निकले घर से बाहर जरूरत पड़ने पर ही निकले तभी अपना क्षेत्र कोरोना वाइरस से सुरक्षित रहेगा। जब हमारा क्षेत्र सुरक्षित रहेगा, तो हमारा देश सुरक्षित रहेगा, वही खोड़ा कॉलोनी में कुछ समाजसेवी गरीब लोगों को राशन और भोजन उपलब्ध करा रहे हैं वह लोग बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं परंतु कुछ लोग ऐसे भी है जिनको मदद की जरूरत नहीं है वह भी ले रहे हैं जिस कारण वह मदद उन लोगों तक नहीं पहुंच पाती है जो सच में उसके हकदार हैं जिस कारण समाजसेवियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है I
खोड़ा कॉलोनी क्षेत्र में कई परिवार आज भी भूखे सो रहे हैं। इस कारण के पीछे हम लोग हैं करोना वायरस के चलते जहां पूरा विश्व परेशान है। यहां कौन किस की मदद करने के लिए आगे आ रहा है। क्षेत्र के कुछ कार्यकर्ता आगे आए हैं। उनके समझ में भी नहीं आ रहा है। कि किस घर के लोगों की मदद करें सभी लोग मदद मांग रहे हैं जिनको जरूरत है वह भी और जिनको जरूरत नहीं है वह भी यह हम सब को समझना होगा क्योंकि यह हम सबकी जिम्मेदारी है I
येभी पढ़े : दिल्ली पुलिस ने पुलिस योद्धाओं के लिए थानों में चलाई एक अनोखी पहल " मिशन पिज़्ज़ा"
में जिला पंचायत सदस्य ललित कुमार खोड़ा कॉलोनी जनता से पुनः अपील करना चाहता हूं और सभी समाजसेवियों से विनम्र निवेदन करना चाहता हूं कि जिन लोगों को सच में जरूरत है उन लोगों की मदद करें उन्हें भोजन प्राप्त कराएं उन्हें राशन दें अपने क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए। जो भी समाज हित के लिए कार्य कर रहा है। उन सभी कार्यकर्ताओं को में कोटि कोटि प्रणाम और नमन करता हूं। और जो सक्षम लोग हैं। वे अपने भोजन की व्यवस्था स्वयं करें। जिससे कि जो राहत सामग्री है। वह गरीबों तक पहुंच सके।
येभी पढ़े : हरियाणा से दिल्ली शराब तस्करी करता रंगे हाथ पकड़ा गया कांग्रेसी नेता, BJP, ने उठाये सवाल
इस करोना वायरस से सभी विभाग के लोग सफाई कर्मी, पुलिस विभाग, डॉक्टर, एवं समस्त कार्यकर्ता जो अपनी जान की परवाह ना कर के समाज हित के लिए कार्य कर रहे हैं। उनके इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें कोटि कोटि नमन करता हूं। खोड़ा की जनता से पुनः आग्रह करना चाहता हूं। वह अपने घरों से बाहर ना निकले देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के बताए हुए निर्देशों का पालन करें खोड़ा कॉलोनी के लोगों को इस सराहनीय कार्य करने के लिए दिल से धन्यवाद करता हूं। आप लोगों के सराहनीय प्रयास के द्वारा और सभी लोगों के लॉक डाउन के द्वारा हम कोरोनावायरस जैसी महामारी पर बहुत ही जल्द विजय प्राप्त करेंगे और अपने देश से इस कोरोनावायरस का नामोनिशान मिटा देंगे I
बड़ी खबर: देश में अब चावल से बनेगा हैंड सैनिटाइजर, सरकार ने दी मंजूर
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ 👈 क्लिक करें
https://twitter.com/timefornews_ ट्विटर पर हम से जुड़े 👈 क्लिक करें
www.Facebook.com/timefornews.hindi/ फेसबुक पर हम से जुड़े 👈 क्लिक करें
www.Pinterest.com/timefornewsindia/pins/ पिनटेरेस्ट पर हम से जुड़े 👈 क्लिक करें