पूर्वी दिल्ली : [ टाईम फॉर न्यूज़ - जगजीत सिंह ] एक तरफ पुरे देश मे लॉक डाउन है.कोरोना वायरस के चलते हजारों लोगो ने अपनी जान गवा दी है क्यों की अभी तक हम सावधानियां नहीं बरत रहे है वही आज हमने पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर के ब्लॉक-6 की हालत जाने की कोशिश की जहाँ पता चला की लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे है I
ये भी पड़े : दिल्ली के मयूर विहार इलाके में आधुनिक मशीनों द्वारा इलाके को कराया सेनिटाइजर
टाईम फॉर न्यूज़ के संवाददाता ने कुछ स्थानीय निवासियों के घर-घर जाकर बात की जिनमें की एक अजय चौहान नामक व्यक्ति ने बताया की यहां पुलिस के आते ही लोग घरों में भाग जाते हैं जैसे ही पुलिस चली जाती है ठीक उसी तरह लोगों का जमावड़ा यहां चौराहे पर लग जाता है जिससे कि कोरोना वायरस फैलने का डर बना हुआ है I
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ