किन्नर समाज के लोग की मदद के लिए सामने आए, चिल्ला गांव के लोग

पूर्वी दिल्ली : [टाईम फॉर न्यूज़ -रवि डालमिया] जहां सब लोगो के लिए संस्था से लेकर सरकार लोकडाउन में लोगो की मदद कर रही है वही इस मदद से अछूते रहे किन्नर समाज की कोई सुध नही ले रहा लेकिन कुछ लोगो के प्रयास के बाद आज किन्नर समाज के लोगो को राशन वितरण किया गया किन्नर समाज के लोग लोगो से बधाई लेकर अपना जीवन गुजार बसर करते है लेकिन लॉक डाउन के चलते ये लोग भी कही आ-जा नही पा रहे जिसके बाद से इन लोगो के सामने   रोजी रोटी का सवाल खड़ा हो गया जिसके बाद कुछ लोगो ने पहल की जिनकी पहल के बाद आज चिल्ला गांव में आम लोगो के साथ किन्नर समाज के लोगो को भी राशन वितरण किया गया I



मधु विहार इलाके में न्यूज़ पेपर हॉकर निकला कोरोना संदिग्ध: इलाके में दहशद


लोकडाउन के बाद से सरकार से लेकर जनता तक सब लोग लोकडाउन में परेशान लोगो को राशन ओर खाना मुहैया कराने में जुटे है लेकिन अब तक किन्नर समाज इस मदद से वंचित था आज चिल्ला गांव में दिल्ली सरकार द्वारा किन्नर समाज के लोगो को राशन वितरण किया गया I


बड़ी खबर : शराब तस्करी में लिप्त निकला, भाजपा युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष


शन वितरण के बाद किन्नर समाज के लोगो ने सरकार का धन्यवाद किया और कहा कि हम लोग बधाई या फिर ट्रैन बसों में मांग कर अपना गजर चलते है लेकिन लोकडाउन मे हमे भी मदद की जरूरत थी जिसके बाद इन्होंने समाज सेवी रियाजुद्दीन से संपर्क किया जिन्होंने सरकार से संपर्क कर इन मदद कराई गई I


ये भी पढ़ें- नीति आयोग में लगी रोक, बंद की गई पूरी इमारत



ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ