कोरोना वायरस का इलाज अब होगा संभव: डॉक्टर चेतन बलर

वरिष्ठ संवाददाता : वन्दना विश्वकर्मा 


नई दिल्ली: सूरत के एक डॉक्टर चेतन बलर ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक दवा बनाने का दावा किया है डॉक्टर चेतन ने बताया है कि उन्होंने ग्लाइको-प्रोटीन नाम का एक नेसल स्प्रे तैयार किया है जिसके द्वारा कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने का दावा किया है ।उन्होंने इस सिलसिले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मुलाक़ात की है और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी इस बाबत जानकारी दी है । यह दवा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों पर कितनी कारगर है , इसकी जांच अब भारतीय चिकित्सा परिषद करेगी ।


बड़ी खबर: क्या जमातियों को बचाने के लिए सामने आया, 'दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग' मागा केजरीवल से जवाब



कोरोना वायरस RNA वायरस का एक प्रकार है । डॉ बलर ने RNA वायरस पर पीएचडी की है । उन्होंने बताया कि उनकी दवा नाक या मुँह में बूंद के जरिये ली जाती है । यह दवा शरीर में संक्रमण को फैलने नहीं देती और उसके असर को 70% तक घटा सकती है ।उन्होंने कहा कि दवा के असर से मैक्रोफ़ाज़ यानी नैचुरल किलर सेल क्रियाशील हो जाता है , जिसके बाद IGM , IGA, और IGE एंटीबॉडी आधारित ह्यूमरल इम्यून सिस्टम भी सक्रिय हो जाता है ।


बड़ी खबर: चर्च में आज से ऑनलाइन प्रार्थना शुरू, शकरपुर इलाके के चर्च फादर ने की शुरुआत


डॉ बलर का कहना है कि इस दवा को कोरोना संक्रमित मरीज़ ही नहीं बल्कि एहतियातन कोई भी व्यक्ति ले सकता है और वायरस की चपेट में आने से बच सकता है।


बड़ी खबर: क्या आप कोरोना हॉटस्पॉट इलाके में रहते हैं? बरतें यह सावधानियां


 


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ