कोरोना वायरस के खिलाफ अब, एप करेगा आपको सावधान

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग अब हाईटेक हो गई है। सरकार ने आम लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए आरोग्य सेतु के नाम से एक एप लांच किया है। यह एप किसी कोरोना से ग्रसित व्यक्ति के संपर्क में आने पर न सिर्फ आपको सचेत कर देगा, बल्कि सरकारी एजेंसियों को भी इसके बारे में सावधान कर देगा। यह एप गुगल और एपल दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।


यह भी पढ़ेंः CM के निर्देश, लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट स्कूल नहीं मांग सकते फीस



यह भी पढ़ेंः COVID-19 के चलते जन अधिकार मंच द्वारा दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविन्द केजरीवाल व उपमुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन पत्र


स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आम लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या यह थी कि उसे कैसे पता चलेगा कि वह कोरोना व्यक्ति के नजदीक पहुंच गया है। इसके साथ ही सरकार के लिए यह जानना मुश्किल था कि कोरोना व्यक्ति किन-किन लोगों के साथ संपर्क में है और सरकार ऐसे लोगों को बचाने के लिए क्या कर सकती है। उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु एप इन सारी समस्या का हल है।


Popular posts