लॉक डाउन के नियमों का पालन कराने में जुटी: गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस

गाजियाबाद जनपद : [टाईम फॉर न्यूज़-प्रभात तिवारी]  गाजियाबाद बसअड्डे पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगो को लॉक डाउन के नियमों के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया गया । साथ ही इस दौरान कुछ लोगों की पुलिसकर्मियों के साथ नोकझोक भी हुई । जहाँ हमारा पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है वहीँ कुछ लोग बिना जरूरतों के अनावश्यक घरो के बाहर घूमते नज़र आते है I 


गाजियाबाद में पिछले कुछ समय से लगातार कोरोना संक्रामित लोगों की संख्या में इज़ाफ़ा होने की वजह से गाजियाबाद प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रामित लोगों की संख्या को रोकने के लिए सख्त कदम उठाये जा रहे है । तथा प्रशासन द्वारा उठाये गए कदम सराहनीयपूर्ण है साथ ही गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों द्वारा जगह जगह वाहनों की चेकिंग करते देखनो को मिली तथा साथ ही सभी वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा लॉक डाउन के नियमों के प्रति जागरूक कराया ।



गाजियाबाद के पुराना बसअड्डे पर चैकिंग करते ट्रैफिक पुलिस कर्मी, आमिर अहमद (एस.आई), दिनेश कुमार (कॉन्स्टेबल), सचिन कुमार ( पी.आर.डी), संजय यादव ( हेड कॉन्स्टेबल ), व राज कुमार (कॉन्स्टेबल) द्वारा लोगो को लॉक डाउन के नियमों के प्रति जागरूक कराते I 


भी पढ़े : गाजियाबाद के वार्ड 59 पार्षद राजीव शर्मा ने इलाके को सेनाट्राईजेसन का कार्य शुरू कराया


वही दूसरी तस्वीर गाजियाबाद के ठाकुर द्वार के पास चैकिंग के दौरान मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मी, ओमप्रकाश सिंह सहरावत (टी.एस.आई), कौशल कुमार (कॉन्स्टेबल), के पी सिंह (कॉन्स्टेबल), रविंदर कुमार (होम गार्ड), हेमलता (महिला कॉन्स्टेबल), द्वारा लोगो को लॉक डाउन के नियमों के प्रति जागरूक कराते I 



भी पढ़े : गाजियाबाद नगर निगम का बड़ा फैसला: 10% सम्पति कर बढ़ाने का निर्णय स्थगित


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ क्लिक करें 👈