लॉकडाउन में शराब माफिया ने अपनाएं तस्करी के क्रिएटिव तरीके, पुलिस भी है हैरान-परेशान

नई दिल्ली: शराब तस्कर लॉकडाउन में भी शराब तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली, तेलंगाना, महाराष्ट्र, उत्तराखंड या फिर उत्तर प्रदेश, हर जगह यह गोरखधंध बदस्तूर जारी है. हद तो तब हो गई जब दिल्ली पुलिस ने अपने एक दारोगा को ही इस अपराध में धर दबोचा. इस मुद्दे की पड़ताल पर विभिन्न राज्यों से जो तस्वीर सामने आई वह चौंकाने वाली है. रोचक बात यह है कि शराब तस्करों ने कोरोना वायरस लॉकडाउन में शराब को छिपा कर लाने के लिए ऐसे-ऐसे तरीके ईजाद किए, जिन्होंने पुलिस को भी हैरत में डाल दिया I


बड़ी खबर: कोरोना वायरस का इलाज अब होगा संभव: डॉक्टर चेतन बलर



महाराष्ट्र में शराब तस्करी के 1200 मामले : महाराष्ट्र में 31 मार्च 2020 से शराब बिक्री पर पूर्ण पाबंदी (ड्राई स्टेट) है. इसके बाद भी यहां चोरी छिपे शराब तस्करी होती पकड़ी गई. अनुमानित आंकड़ों के हिसाब से यहां अब तक 12 सौ मामले शराब तस्करी के दर्ज हुए हैं. इन मामलों में शराब तस्करी में इस्तेमाल किये जा रहे 35 वाहन जब्त किये गये, जबकि जब्त शराब और वाहनों की औसत कीमत तीन करोड़ रुपये के आसपास पता चली है


बड़ी खबर: क्या जमातियों को बचाने के लिए सामने आया, 'दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग' मागा केजरीवल से जवाब


कहीं दूध के ड्रम तो कहीं टमाटरों के बीच शराब तस्करी : तमिलनाडु में लॉकडाउन के दौरान 6 शराब तस्कर पकड़े जाने की बात बताई जा रही है. ये सभी राज्य सरकार द्वारा आबंटित सरकारी शराब की दुकानों में चुपचाप तिरुवल्लूर जिले में शराब बेचते पकड़े गये. इसी तरह मदुरई में भी शराब बेचने की कोशिश में सराकारी दुकानों के 3 कर्मचारी पकड़े गये. इसी तरह तेलंगाना के कम्मम शहर में पुलिस ने करीब 3 लाख रुपये कीमत की शराब जब्त कर ली. पुलिस ने इस सिलसिले में अवैध तरीके से शराब बेचने के आरोप में दुकान मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया. आंध्र प्रदेश पुलिस ने 40 हजार रुपये कीमत की शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा. ये दोनों भद्राचलम शहर से आंध्र प्रदेश शराब लेकर जा रहे थे.। इसी राज्य में गुंटूर जिले से पुलिस ने 2370 बोतल शराब पकड़ी. यह शराब दूध के ड्रम में छिपाकर ले जाई जा रही थी. इसी तरह बेंगलुरू पुलिस ने टमाटरों के बीच में छिपाकर ले जाई जा रही शराब की 240 बोतलें पकड़ लीं I


बड़ी खबर: दिल्ली में लॉकडाउन के बीच एक महिला ने दिल्ली पुलिस की जिप्सी में दिया बच्ची को जन्म


उत्तराखंड में महिला के कंधों पर तस्करी की कमान : लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड पुलिस ने भी शराब तस्करों की खूब धर-पकड़ की. यहां राज्य में लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने 13 जिलों में 80 लोग (दो महिलाओं सहित) शराब तस्करी में पकड़े. इनके पास से पुलिस ने करीब 4 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की शराब जब्त की. इनमें कई ऐसे मामले भी पकड़ में आये, जिनमें कच्ची शराब बनाते हुए ही पुलिस ने तस्करों को रंगे हाथ उनके अड्डों से पकड़ लिया. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (कानून एवं अपराध) अशोक कुमार ने गुरुवार को बताया, शराब तस्कर यह सोचते हैं कि कोरोना और लॉकडाउन के इंतजाम में व्यस्त पुलिस उनके काले धंधे पर नजर नहीं रख पायेगी. इसी के चलते वे शराब तस्करी की कोशिश करते हैं और पुलिस उन्हें पकड़ ले रही है. शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग लगातार कार्यवाही जारी रखेगा I


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ