मध्य प्रदेश के गांव में मुसलमानों का प्रवेश प्रतिबंधित, संबंधी बैनर की तस्वीरें हुई वायरल

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में मनावर तहसील के ग्राम बोरूद में लगे ‘मुसलमान व्यापारियों का गांव में प्रवेश निषेध’ के बैनर की तस्वीर शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद, प्राधिकारियों को यह स्पष्ट करना पड़ा कि यह बैनर पिछले महीने बंद लागू होने से पहले लगाया गया था और उसे स्थानीय लोगों ने तत्काल हटा दिया था। पुलिस ने बताया कि यह बैनर 17 मार्च को लगाया गया था और गांव के लोगों ने ही तत्काल इसे हटवा दिया था।


बड़ी खबर: दिल्ली के मंडवाली इलाके में आज गुज्जर समाज ने रेड कारपेट में ढोल नगाड़ों के साथ सफाई कर्मचार, पुलिस-डॉक्टर से लेकर मीडियाकर्मी पर की फूलों की बरसात


( फाइल फोटो )


( फाइल फोटो )


इस बैनर की तस्वीर शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बैनर पर लिखा था, ‘‘व्यापार के लिए इस गांव में मुसलमानों का आना प्रतिबंधित है।'' जब इसकी वास्तविकता जानने का प्रयास किया गया तो पता चला कि यह बैनर मनावर तहसील के ग्राम बोरूद में बंद के पहले लगा था। धार जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया, 'यह पुराना मामला है और यह बैनर 17 मार्च को लगाया गया था। गांव वालों को जैसे ही इस बैनर के बारे में मालूम हुआ, उन्होंने उसे तुरंत हटवा दिया था।


बड़ी खबर: CBSE ने किया बड़ा बदलाव, 9वीं-10वीं का सिलेबस बदला


        अब वह बैनर वहां नहीं है।' बोरूद गांव के निवासी नरेंद्र चोयल ने बताया, ‘‘यह बैनर किसी व्यक्ति ने लगा दिया था, लेकिन जैसे ही हम लोगों को इस बारे में मालूम हुआ, हमने इसे उसी समय निकलवा दिया था। यह मामला बंद के पहले का है।


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ