मथुरा में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते, SP- सिटी अशोक कुमार मीणा ने दिए सख्त निर्देश

मथुरा : [ टाईम फॉर न्यूज़-  कृष्णा शर्मा ] जैसे कि आप जान सकते हैं कि जिला मथुरा के अंदर 11 से 12 लोग कोरोना संक्रमित पाई गई हैं और 4 से 5 लोग और सरकार द्वारा क्वॉरेंटाइन के लिए जिला हॉस्पिटल भेजे गए हैं वही मथुरा की जनता को बहुत ज्यादा तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को ध्यान में रखकर मथुरा के एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा के द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया I


बड़ी खबर : किसान रसोई द्वारा भगवान परशुराम जी का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया



बड़ी खबर : मधु विहार SHO राजीव कुमार व कांस्टेबल छोटेलाल बने संजीवनी योद्धा


रविवार से सभी तरीके की दुकानें बंद रहेंगी सब्जी, मेडिकल स्टोर और किराने की दुकान दरों को होम डिलीवरी के लिए कहा गया है जिसके कारण शनिवार को पूरे वृंदावन में जनता द्वारा अफरा तफरी का माहौल बन गया जिसके चलते पुलिस प्रशासन पब्लिक को रोकने में असमर्थ दिखाई दे रहा था जिसके चलते मजबूरन पुलिस प्रशासन ने सभी दुकानों को बंद कराने के आदेश दे दिए I पुलिस प्रशासन के मथुरा दरवाजे पुलिस चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह ने पब्लिक को प्यार से समझाया और कहा ऐसी समस्या से इतना ना घबराए क्योंकि आपको सारा सामान सारा राशन होम डिलीवरी द्वारा स्थापित कराया जाएगा I 



वही समाजसेवी तरुण शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा बहुत ही अच्छा निर्णय लिया गया है पर ऐसा निर्णय जो कि एसपी सिटी महोदय मथुरा की सभी सीमाओं को सील करने का ऑर्डर दिया गया है वहीं अन्य कुछ समय पहले दिया जाता तो आज ऐसी परिस्थिति का सामना मथुरा वृंदावन की जनता को नहीं करना पड़ता I


ये भी पढ़े : IAS अधिकारी रानी नागर उत्पीड़न मामले में गुर्जर समाज की हरियाणा सरकार को चेतावनी


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ