मुरादनगर पुलिस ने 60, किलो भैंस का मांस, 10 अभियुक्त गिरफ्तार

गाजियाबाद जनपद : [ टाईम फॉर न्यूज़ - प्रभात तिवारी ] मुरादनगर  60 किलो पशु मांस ( भैंस ) के साथ पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी 10 लोगो को लापरवाही करने व लॉकडाउन सोशल डिस्टन्सिंग के नियमों का पालन नहीं करने पर पुलिस द्वारा कार्यवाई की गई है। 



ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में लॉकडाउन में इंसान क्या, पालतू गाय भी नहीं सुरक्षित


कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी गाजियाबाद द्वारा धारा 144 सीआरपीसी लागू करते हुए जनपद के सभी मीट की दुकानों को बंदी का आदेश दिया गया है। बंदी आदेश के दौरान शनिवार को क्षेत्र में भ्रमण के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मुहल्ला कुरैशीयान में मीट मार्केट के पीछे कुछ लोग मिलकर भैंस काटकर उसके मांस को बेच रहे हैं। इस सूचना पर सुबह करीब 8:00 बजे शनिवार को पुलिस मौके पर पहुची जहाँ पर रहमत अली पुत्र शब्बीर, रहीम पुत्र शहीद, अहमद पुत्र बुंदू, जाकिर पुत्र मुन्ना, गफ्फार पुत्र रशीद, आसिफ पुत्र असलम, अकील पुत्र नूर इलाही, वाहिद पुत्र अब्दुल खालिद, अब्बास पुत्र मेहर इलाही, ताजिम पुत्र इकबाल अहमद को थाना मुरादनगर  पुलिस ने 60 किलोग्राम भैंस का मांस पशु के अवशेष लोहे का, पशु काटने का औजार व इलेक्ट्रॉनिक कांटा के साथ गिरफ्तार किया।


ये भी पढ़ें- घर से निकलते समय रहें सावधान: कही आप किसी लुटेरे का शिकार तो नहीं?


इसके संबंध में मुरादनगर थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेजा गया है। पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि लाॅक डाउन की वजह से मांस की बिक्री पर रोक लगी है तथा इस समय लोग मांस को महंगे दामों पर भी खरीद रहे हैं। इसी कारण  रशीद पुत्र बाबू, सगीर पुत्र बाबू, आबिद राशिद पुत्र गण रशीद, अजमल, शाहिद के साथ मिलकर एक भैंस को काटा था। उसी भैंस के मांस को यहां बेच रहे थे। हम लोग लॉक डाउनलोड में मांस को ऊंचे दामों पर लोगों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं। 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ