नहीं थम रहा कहर! चीन पर अब एक और नए वायरस का हमला

बीजिंग : दुनिया भर को कोरोना बांटने वाले चीन के लिए भी आने वाले दिन राहत भरे नहीं लग रहे हैं. एक तो वहां ठीक हो चुके कोविड-19 संक्रमितों को नए सिरे से वायरस अपनी चपेट में ले रहा है. बीते 24 घंटों में ही 40 लोगों में कोरोना के लक्षण फिर से पाए गए. वहीं कोरोना वायरस के बाद एक के बाद एक नया वायरस हमला कर रहा है. कोरोना के बाद हंता वायरस संक्रमण से एक की मौत हो गई थी. वहीं, अब फसलों में लगने वाला वायरस यहां आ पहुंचा है, जिससे बचने के लिए सरकार को टनों फसल नष्ट करनी पड़ी है I


बड़ा खुलासा : मरकज की वजह से दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना केस



ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चिली से करीब 4 टन मक्के के बीज मंगाए गए थे. चीन पहुंचने पर शंघाई के कस्टम ऑफिसर्स ने पाया कि इसमें फसलों का खतरनाक वायरस मौजूद हैं. मेज ड्वार्फ मौजैक वायरस पूरी की पूरी फसल तबाह कर सकता है. इसके चलते फसलों को होने वाले नुकसान से भारी आर्थिक चपत भी लग सकती है. इसे फैलने से रोकने के लिए कस्टम ऑफिसर्स ने 2 खेपों में आए बीजों को नष्ट कर दिया I


बड़ी खबर: दिल्ली के निगमबोध घाट के पास रैन बसेरा में गुस्साए लोगों ने लगाई आग


चीन एवियन फ्लू का सामना भी काफी वक्त से कर रहा है. एवियन इन्फ्लुएंजा के सबसे खतरनाक स्ट्रेन्स में से एक एच5एन1 1996 सबसे पहले चीन में ही पाया गया था. वहीं, 2017 में चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को जानकारी दी थी कि एच7एन9 के कारण चीन में 35 जानें चली गई थीं। 2013 में एक महिला की मौत यहां एच10एन8 स्ट्रेन के कारण हो गई थी जो अपनी तरह का पहला केस था. अब हुबेई प्रांत के वुहान में पिछले साल नवंबर से शुरू हुए संक्रमण के चलते 3,339 लोगों की मौत हो गई थी. वुहान को अब जाकर बुधवार से लॉकडाउन से आजादी मिली है. वहीं, यह खतरनाक वायरस दुनियाभर में 1 लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. कोरोना के बाद चूहों से फैलने वाले हंता वायरस ने भी युन्नान प्रांत में एक शख्स की जान ले ली थी I


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ