गाजियाबाद जनपद : [टाईम फॉर न्यूज़-प्रभात तिवारी] करोना वायरस के चलते देश में लागू लॉक डाउन से मेहनत मजदूरी करने वाले परिवार एवं गरीब लोगों के सामने दो समय की रोजी रोटी भी संकट में आ गई है जिसे देखते हुए एबिएनेस स्टोर्स और हाईटेक कंप्यूटर सर्विसेज कअधिकृत सेंटर) ए. पी .एल. एल गाजियाबाद के समस्त कार्यकर्ताओं ने इस संकट में अपनी तरफ से अधिक से अधिक मदद कर रहे हैं यह सभी सदस्यगण आज 23 अप्रैल 2020 को करीब 450 से 500 गरीब परिवारों को खाने के पैकेट एवं सूखा राशन वितरण कर रहे हैं
टीम के लोग आज पुराना बस अड्डा, नया बस अड्डा, रेलवे स्टेशन गाजियाबाद, चौधरी मोड़, पुराना गाजियाबाद रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर राशन वितरण किया इन लोगों ने अपनी सेवा देश के नाम करते हुए इस कार्य को कर रहे हैं टीम के सदस्यों ने बताया की निस्वार्थ इस संकट में कार्य करने का जो हमें निर्देश माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा हुआ है हम उन्हीं के आदेशों पर चल रहे हैं इस कार्यक्रम में कर्नल एस धनराज रिटायर्ड आर्मी , लीडर आलोक मिश्रा रिटायर्ड आर्मी , नरेंद्र दीप, नरेंद्र कुमार बिल्लू, राहुल मिश्रा आदि सदस्यगणों ने इस कार्य को किया और उसके साथ साथ यह कार्य इनका जिस दिन से जिस दिन से लॉक डाउन हुआ है उसी दिन से ही प्रयासरत हैं जो कि पिछले 23 मार्च 2020 से सुचारू रूप से चल रहा है I
येभी पढ़े : गाजियाबाद नगर निगम ने शुरू की शहर में तीन हैंड वॉशिंग मोबाइल मशीन
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ क्लिक करें 👈