पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके के सफेदा बस्ती झुग्गी में रहने वाले सभी लोगो ने लॉकडाउन का किया समर्थन

संवाददाता : रवि डालमिया /फोटो : जगजीत सिंह


दिल्ली , 09 अप्रैल, 2020


पूर्वी दिल्ली I   पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके के सफेदा बस्ती में आज से आनिछीन्त समय तक झुग्गी में रहने वालों को बंद कर दिया गया है जहाँ पर इलाके में खुद झुग्गी बस्तियों के प्रधान राज कुमार और थाना गीता कॉलोनी की मदत से लॉकडाउन का समर्थन कर दिया है, तस्वीर में आप देख सकते है कि खुद झुग्गी में रहने वाले लोगो से अपील कर रहे है कि अपने अपने घरों में बने रहे घर से बाहर बिल्कुल न निकले किसी भी छोटे और बड़े लोगो को बुखार खासी जैसे बीमारी नजर आये तो तुरंत सरकारी अस्पताल मे लेकर जाए  I


बड़ी खबर: शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए मांगी भारत से मदद, बोले दस हजार वेंटिलेटर दे दो-भारतीयों ने दिया जवाब



उधर अरुण कुमार डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का कहना है कि पूर्वी दिल्ली के कई ऐसे जगह है जिन लोगो को अपील के माध्यम से समझाया गया है कि जिस इलाके को सील किया गया है उस इलाके मे रहने वाले घर से ना मिलो न निकले और उन लोगो से दूरी बनाकर रहने की आवश्कता भी है I



ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ