पूर्वी दिल्ली के कई इलाके मे आज बिहार सरकार द्वारा खाना वितरण का आयोजन

संवाददाता : रवि डालमिया/फोटो : जगजीत सिंह


दिल्ली , 02 अप्रैल, 2020



दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के गणेश नगर इलाके मे एक तरफ खाना लेने वालों की भीड़ देखने को मिला वही दूसरी तरफ गणेश नगर काली चौक में खाना लेने वाले कम देखने को मिली, तस्वीर दो आप देख सकते है कि एक तरफ खाना लेने वालों का भीड़ है दूसरे तरफ खाना लेने वाले कम है


दिल्ली के मधु विहार इलाके से निज़ामुद्दीन मरकस में शामिल हुआ था युवक, इलाके में मचा हड़कंप



वही बिहार सरकार की तरफ से खाने में चावल और कड़ी दिया जा रहा है और वही खाना देने वालो का कहना था कि  मजदूरों और गरीब लोगों को खाना दिन में दो बार दिया जाएगा है आज से दिल्ली में बिहार सरकार द्वारा भोजन वितरण कार्यक्रम प्रितिदन की किया जायेगा


    उधर दूसरे तरफ देख सकते खाना कोई लेने वाला नही है और लेने वाले खाना डब्बे मैं खराब होने की वजह से कोई नही ले रहा है


Popular posts